इस्लामाबाद, 21 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सैनिकों ने वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तालिबान आतंकवादी वजीरिस्तान के शहरी इलाकों से भागकर दुर्गम पहाड़ी इलाकों में जा छिपे हैं, ताकि वे हवाई हमलों से बच सकें।
सेना ने कहा कि गुरुवार को किए गए हवाई हमले में शावाल और पास के घरलामाई इलाके में 43 आतंकवादी मारे गए। लड़ाकू विमानों ने पूरे क्षेत्र की सफाई करने के मकसद से शावाल की पहाड़ियों में करीब 200 आतंकवादियों को मार गिराया है।
सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल असीम बाजवा ने कहा, “सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने यथासंभव जल्द से जल्द सैन्य उद्देश्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं।”
पाकिस्तानी बलों ने पिछले वर्ष जून में वजीरिस्तान में यह बहुप्रतीक्षित अभियान शुरू किया था और अभी तक इस अभियान में लगभग 3,000 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।
यह अभियान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, तहरीक-ए-तालिबान और अन्य कई समूहों के खिलाफ शुरू किया गया था।