इस्लामाबाद, 26 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान फ्रंटियर कॉर्प्स (एफसी) ने मंगलवार को दावा किया कि बलुचिस्तान प्रांत में एक रेस्तरां के बाहर राष्ट्रपति के बेटे पर हुए हमले के सिलसिले में चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान ममनून को निशाना बनाकर रविवार शाम बलुचिस्तान के औद्योगिक शहर हब में एक रेस्तरां के बाहर बम हमला किया गया था, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे।
हमले में तीन लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हुए थे।
‘डॉन न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रंटियर कॉर्प्स के प्रवक्ता अब्दुल वसी ने बताया कि सुरक्षा बल और दूसरी एजेंसियों ने हब के रमजान गोथ इलाके में छापेमारी की और चार संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया।
वसी ने कहा, “राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे के काफिले पर किए गए हमले में इन चार लोगों के शामिल होने के सबूत हैं।” उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से सुरक्षा अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
वसी ने दावा किया कि चारों संदिग्ध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन से ताल्लुक रखते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को बम हमले में चोट नहीं पहुंची है।
बलुचिस्तान का औद्योगिक शहर हब, बंदरगाह शहर कराची से 31 किलोमीटर दूर है।