इस्लामाबाद, 15 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तानी युद्धक विमानों ने शुक्रवार को उत्तरी वजीरिस्तान कबायली एजेंसी के ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें कम से कम 17 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए।
समाचार चैनल ‘जियो न्यूज’ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि शावाल जिले में आतंकवादियों के तीन खुफिया ठिकानों पर हवाई हमले किए गए, जिसमें आतंकवादियों के चार वाहन नष्ट हो गए।
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही आतंकवादियों ने कराची में एक बस पर हमला किया था, जिसमें 46 लोगों की मौत हो गई थी।