नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को अपने ब्लॉग का शुभारंभ किया।
ब्लॉग पीआईबीइंडिया डॉट वर्डप्रेस डॉट कॉम पर ग्रामीण विकास मंत्री बीरेन्दर सिंह और पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर जैसे कई केन्द्रीय मंत्रियों की पोस्ट/लेख हैं। इसके अलावा इस ब्लॉग पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता जैसे मंत्रालयों द्वारा सरकार की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया गया है।
सरकार की गतिविधियों पर एक रंगीन तथ्य पत्र भी ब्लॉग में शामिल किया गया है। यह ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि जैसे सोशल मीडिया की ओर अधिक संवादात्मक होने का कदम है। इस पहल का उद्देश्य पत्रकारों और नागरिकों तक जानकारी पहुंचाने में सुविधा प्रदान करना और उन्हें सरकार के साथ जोड़ने का प्रयास है।
पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट पीआईबीडॉटजीओवी डॉट इन के होम पेज पर ‘अवर ब्लॉग’ लिंक के जरिए इस ब्लॉग को देखा जा सकता है।