नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चर्चित फिल्म ‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक महमूद फारूकी ने बुधवार को अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई।
फारूकी 20 जून से न्यायिक हिरासत में हैं।
फारूकी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन को बताया कि उनके पिता बवासीर से पीड़ित हैं और लकवे से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं।
उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत अर्जी में कहा कि सभी सार्वजनिक गवाहों से पूछताछ हो गई है और उनसे पीड़िता या किसी गवाह की जान को कोई खतरा नहीं है।
अदालत ने दिल्ली पुलिस से इस बारे में गुरुवार को एक जवाब फाइल करने के लिए कहा है।
दिल्ली पुलिस ने फारूकी को 35 वर्षीया अमेरिकी महिला के दुष्कर्म का आरोपी बनाया है। महिला कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही थी और भारत में शोध के सिलसिले में आई थी।