मास्को, 28 जुलाई (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फीफा विश्व कप में भाग लेने वाली राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों को शनिवार को यहां सम्मानित किया।
समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन ने टीम के मुख्य कोच स्टेनिसलाव चेरचेसोव को एलेक्जेंडर नेवस्की ऑर्डर और गोलकीपर इगोर एकिनोव तथा डिफेंडर सर्जेइ इगनाशेविच को ऑर्डर ऑफ हॉनर से सम्मानित किया।
राष्ट्रपति ने अन्य खिलाड़ियों और कोचों को प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया।
रूस ने इस वर्ष जून-जुलाई में फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण की मेजबानी की थी। फ्रांस ने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर खिताब जीता था।
मेजबान रूस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहा जहां उसे सात जुलाई को क्रोएशिया के हाथों पेनाल्टी शूटआउट में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा था।
इससे पहले राष्ट्रपति ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की और आगामी टूर्नामेंटों में उन्हें जुझारू भावना से खेलने को कहा।