रोमाना (68) ने सिन्हुआ से एक संदेश के जरिये अपने मनोनयन पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दुतेर्ते ने 28 सितंबर को उनका नाम स्वतंत्र संवैधानिक संस्था में दिया।
रोमाना ने ‘एबीसी न्यूज’ के बीजिंग ब्यूरो प्रमुख के रूप में कई दशकों तक चीन में काम किया है। यह अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी का समाचार प्रभाग है।