नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों पर बल प्रयोग के लिए माफी मांगी है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी गलती सुधारने की कोशिश करेगी।
पूर्व सैनिकों के खिलाफ बल प्रयोग स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया था।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त मुकेश कुमार मीणा ने मंगलवार को पूर्व सैनिकों से मुलाकात की और इसके बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “हम इन पूर्व योद्धाओं का सम्मान करते हैं।”
मीणा ने कहा, “हम (पुलिस) आंतरिक सुरक्षा को देखते हैं, लेकिन ये सैनिक हैं जो सीमाओं की रक्षा करते हैं। दिल्ली पुलिस जानती है कि बगैर इनके देश सुरक्षित नहीं रह सकता।”
उन्होंने कहा, “हमने 14 अगस्त की घटना पर बात की। कुछ भ्रांतियां हो जाती हैं। हम अपनी गलती सुधारने की कोशिश करेंगे। हमारा मकसद किसी को चोट पहुंचाना नहीं था।”
पूर्व सैनिकों की तरफ से अवकाश प्राप्त मेजर जनरल सतबीर सिंह ने कहा कि पुलिस ने वादा किया है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।