पेरिस, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे तेज फर्राटा धावक जमैका के उसेन बोल्ट ने जुलाई में होने वाली डायमंड लीग रेस में हिस्सा लेने की पुष्टि कर दी है।
इसके साथ ही बोल्ट पेरिस मीट में पांच वर्ष बाद 100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, पिछले वर्ष पैर में चोट के कारण रेस से हटने वाले बोल्ट के इस वर्ष हिस्सा लेने से आयोजक बेहद उत्साहित हैं।
छह बार के ओलम्पिक चैम्पियन और फर्राटा दौड़ में दो-दो विश्व रिकॉर्डधारी बोल्ट स्टेडे डी फ्रांस में पांचवीं बार दौड़ेंगे।
डायमंड लीग का रिकॉर्ड भी बोल्ट के ही नाम है।
बोल्ट ने 2009 में यहां 9.79 सेकेंड समय के साथ रिकॉर्ड कायम किया और 2010 में भी वह यहां चैम्पियन रहे।
बोल्ट पेरिस मीट की 200 मीटर स्पर्धा में भी 2011 और 2013 में विजेता रह चुके हैं।
पेरिस मीट इस वर्ष डायमंड लीग की आठवीं रेस होगी तथा इस वर्ष मई में कतर ओपन के साथ डायमंड लीग शुरू होगा।