लंदन, 1 जुलाई (आईएएनएस)। ब्राजील के फुटबाल दिग्गज खिलाड़ी पेले ने शुक्रवार को अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी से उनके अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने के फैसले पर पुनर्विचार को कहा है।
गौरतलब है कि मेसी ने कोपा अमेरिका के 100वें संस्करण के फाइनल में चिली के खिलाफ मिली हार के बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तीन विश्व कप जीतने वाले इकलौते फुटबाल खिलाड़ी पेले ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि मेसी बिना किसी शक के पिछले 10 सालों में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी हैं।
पेले ने कहा, “उनके साथ जो हुआ वह सिर्फ फुटबाल में ही हो सकता है। पेनाल्टी मारने वाला खिलाड़ी ही चूक सकता है।”
पूर्व खिलाड़ी ने कहा, “उनका निराश और दुखी होना आम बात है, लेकिन उन्हें और इंतजार करना चाहिए और इस हादसे को भूल जाना चाहिए। यह ऐसा पल है जिससे हर फुटबाल खिलाड़ी गुजरा है। हर किसी ने कभी न कभी पेनाल्टी छोड़ी है।”