वाशिंगटन, 4 मई (आईएएनएस)। अमेरिका के टेक्सास राज्य में पैगंबर मोहम्मद पर बनाए गए कार्टूनों से जुड़े मसलों पर चर्चा के लिए आहूत सम्मेलन के दौरान आयोजन स्थल के बाहर गोलीबारी करने वाले दो बंदूकधारी मार गिराए गए तथा आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने कथित तौर पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
यह घटना गारलैंड शहर के कलवेल इवेंट सेंटर में रविवार शाम हुई।
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गारलैंड शहर के प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि मोहम्मद आर्ट एग्जिबिट कार्यक्रम के दौरान दो लोग कार से इमारत के नजदीक आए और एक सुरक्षा अधिकारी पर गोली चला दी।
बयान के मुताबिक, “गारलैंड पुलिस अधिकारियों ने दोनों बंदूकधारियों को मार गिराया।”
गारलैंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट के इस सुरक्षाकर्मी की पहचान ब्रुस ज्वाइनर के रूप में हुई, उसके पैर में चोट लगी थी।
अधिकारी तत्काल घटना के सम्मेलन से जुड़े होने की पुष्टि नहीं कर सके, जिसका आयोजन न्यूयार्क स्थित अमेरिकन फ्रीडम डिफेंस इनिसिएटिव ने किया था।
करीब 200 लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिनमें से अधिकांश टेक्सास से बाहर के थे।
इस बीच इटली के समाचार एजेंसी एकेआई ने आतंकवाद पर निगरानी रखने वाले अमेरिकी संगठन ‘एसआईटीई’ के हवाले से कहा कि आईएस के एक तथाकथित लड़ाके ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
एसआईटीई की वेबसाइट पर जारी खबर के मुताबिक, कथित आईएस लड़ाके ने ट्विटर पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि गारलैंड में आयोजित ‘ड्रॉ मोहम्मद’ समारोह के दौरान किया गया यह हमला दो आईएस समर्थक लोगों ने किया।