रियो डी जनेरियो, 29 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजील के स्ट्राइकर गेब्रिएल बारबोसा का कहना है कि उन्होंने पैसों के लिए इटली फुटबाल क्लब इंटर मिलान का रूख नहीं किया।
इंटर मिलान क्लब के साथ गेब्रिएल का करार 2.95 करोड़ यूरो (3.29 करोड़ डॉलर) में हुआ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को ब्राजील के सांतोस क्लब के साथ अंतिम मुकाबला खेलने वाले गेब्रिएल अपनी टीम को बार से नहीं बचा पाए।
ब्राजील सेरी ए लीग में फिगुएरेंसे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सांतोस को 1-0 से हार का सामना करना पड़ेगा।
गेब्रिएल ने संवाददाताओं को बताया, “मैं पैसों के लिए इंटर मिलान नहीं जा रहा हूं और न ही इसलिए कि सांतोस मुझ पर दबाव डाल रहा है। मैं इसलिए, जा रहा हूं क्योंकि मैं चाहता हूं। यह एक बहुत बड़ी चुनौती है।”
खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने कई गोल हासिल किए हैं और खिताब भी जीते हैं और इसलिए, समय आ गया है कि वह अब आगे बढ़ जाएं। यह पैसों की नहीं, बल्कि पहचान की बात है।
गेब्रिएल को हमेशा से ब्राजील के एक बेहतरीन स्ट्राइकर के रूप में देखा गया है। उन्होंने सांतोस के साथ 2013 को बाद से 155 मुकाबले खेले हैं और 57 गोल दागे हैं।