मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘घोस्टबस्टर्स’ के निर्देशक पॉल फेग और उनकी पत्नी लॉरी ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनके51वें जन्मदिन पर बधाई दी है।
‘द हिट’ और ‘स्पाई’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके पॉल ने बुधवार को ट्विटर पर ‘अद्भुत शाहरुख’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
पॉल ने लिखा,”हमारे दोस्त को जन्मदिन की बधाई। अद्भुत शाहरुख खान। आपका दिन खुशियों, संगीत और केक से भरा रहे।”
पॉल की पत्नी लॉरी ने भी शाहरुख को बधाई दी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”गुड मार्निग इंडिया। शाहरुख का जन्मदिन है। आपका दिन सूर्य की तरह जगमगाता रहे। आपके स्वास्थ्य और खुशियों की कामना करते हैं।”
इससे पहले हॉलीवुड निर्देशक ने आईएएनएस से कहा कि वह भारतीय सुपरस्टार के साथ फिल्म करना पसंद करेंगे।
पॉल फेग ने कहा कि उनकी पत्नी लॉरी बॉलीवुड की दीवानी हैं और शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं।