पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद), 12 फरवरी (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से विश्व कप से बाहर कर दिए गए हरफनमौला खिलाड़ी कीरन पोलार्ड ने शानदार अंदाज में टीम में वापसी की शपथ ली है।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, पोलार्ड और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के उनके साथी खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो को विश्व कप टीम से बाहर रखने के वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के फैसले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में विवाद के तौर पर देखा जा रहा है।
पोलार्ड ने कहा कि उन्हें विश्व कप टीम से बाहर रखने को उनका करियर खत्म होने के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
पोलार्ड ने कहा, “टीम से बाहर निकाले जाने के बावजूद मैं निश्चित तौर पर नहीं सोच रहा कि मेरा अंतर्राष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया। बिल्कुल भी नहीं। अभी मैं मात्र 27 वर्ष का हूं और मैं वापसी करने को बेहद बेताब हूं।”
उन्होंने कहा, “अभी मुझे इस बात पर ध्यान देना है कि मैं खुद को आने वाले वर्षो में कहां देखना चाहता हूं। इस विश्राम से मुझे तरोताजा होने में मदद मिलेगी, क्योंकि मैं लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेल रहा था।”