गुवाहाटी, 20 सितंबर (आईएएनएस)। प्रियंका चोपड़ा के बैनर तले बनी असमी फिल्म ‘भोगा खिड़की’ 26 अक्टूबर को रिलीज होगी।
इस फिल्म का निर्माण प्रियंका के पर्पल पेबल पिक्चर्स और शाहनाब आलम की ईस्टर्ली एंटरटेनमेंट ने रि.ा बैष फिल्म 25 अक्टूबर को गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव (जीआईएफएफ) में भी दिखाई जाएगी।
‘भोगा खिड़की’ में सीमा विश्वास, जॉय कश्यप, संजय खरगड़िया, कस्वी शर्मा, मोहम्मद अली शाह और बिष्णु खरगड़िया जैसे सितारे हैं।
इससे पहले एक साक्षात्कार में वरुआ ने आईएएनएस से कहा था कि यह फिल्म गांव की युवती पर अधारित है।