जयपुर, 30 जून (आईएएनएस)। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के चौथे संस्करण के 10वें मैच में गुरुवार को जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला अंतत: 28-28 से टाई रहा।
एक समय बेंगलुरू की टीम जयपुर से काफी आगे थी और लग रहा था कि वह आसानी से मैच पर कब्जा जमा लेगी, लेकिन जयपुर ने शानदार वापसी की और मैच टाई करा दिया।
जयुपर के राजेश नरवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जयपुर के ही जसवीर सिंह को रेडर ऑफ द मैच चुना गया। बेंगलुरू के मोहित चिल्लर डिफेंडर ऑफ द मैच चुने गए।
पहले हाफ की समाप्ति के बाद जयपुर की टीम 11-14 से पीछे थी। दूसरे हाफ की शुरुआत में भी वह कुछ खास नहीं कर पाई और बेंगलुरू की टीम उस पर हावी होती रही। एक समय 12-23 से पीछे चल रही जयपुर पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन फिर जयपुर की टीम ने शानदार वापसी करते हुए अंत समय में अहम अंक हासिल करते हुए मैच टाई करा दिया।
जयपुर की टीम को मैच में 18 रेड अंक मिले। वहीं, बेंगलुरू की टीम को 13 अंक मिले। टैकल अंक के मामले में बेंगलुरू की टीम जयपुर से आगे रही। जयपुर को सात अंक मिले तो बेंगलुरू को नौ अंक मिले।
ऑल आउट अंक में भी बेंगलुरू ने बाजी मारी, उसके हिस्से में चार अंक आए और जयपुर के हिस्से में दो ऑल आउट अंक आए।
बेंगलुरूको दो अतिरिक्त अंक मिले, वहीं जयपुर को एक अतिरिक्त अंक मिला।