लॉस एंजेलिस, 22 फरवरी (आईएएनएस)। गायिका फर्गी का कहना है कि वह खुद को अधिक खाना खाने से रोकने सहित कई चीजों के लिए सम्मोहन विद्या का प्रयोग करती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, अपने पति जोश डुहामिल के साथ दो साल के बेटे एक्सल की मां ‘एलए लव’ की गायिका फर्गी ने अमेरिका की ‘ओके’ पत्रिका से बातचीत में सेहत बनाए रखने के लिए अपनी इस उपाय के बारे में बताया।
उन्होंने यह भी बताया कि वह नियमित तौर पर प्रशिक्षित थेरेपिस्ट के पास जाती हैं और उनका मानना है कि इससे उन्हें सेहतमंद आहार के प्रति सजग रहने में मदद मिलती है।
उन्होंने बताया, “यह कारगर है। मैं बहुत आरामदायक स्थिति में हो जाती हूं, जहां वह (थेरेपिस्ट) मेरे अवचेतन के बारे में बात कर सकती है। यह लगभग स्वप्न की स्थिति है, इसलिए आप दूसरों की बातों में आसानी से आ जाते हैं। मैं खाने के लिए सम्मोहन करती हूं और उसके बाद मैं रेफ्रिजरेटर के पास जाती हूं और उसकी आवाज सुनती हूं, जो मुझसे सतर्क रहने को कहती है।”