जॉर्जटाउन (गयाना), 26 अगस्त (आईएएनएस)। फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सेंट विंसेंट और ग्रेनाडा के खिलाफ गयाना फुटबाल संघ (जीएफएफ) की ओर से दाखिल की गई एक याचिका को खारिज कर दिया।
फीफा की अनुशासन समिति ने सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडियन फुटबाल महासंघ (एसवीजीएफएफ) जून में विश्व कप क्वालिफिकेशन मैच में एक अयोग्य खिलाड़ी को शामिल करने के आरोप को खारिज कर दिया था।
जीएफएफ ने अनुशासन समिति के इसी फैसले के खिलाफ याचिका दायर की थी। फैसले में एसवीजीएफएफ के खिलाफ कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कही गई थी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, फीफा ने तकनीकी और प्रक्रियागत आधार पर जीएफएफ की याचिका खारिज की।
फीफा ने कहा, “फीफा की अनुशासन समिति में चल रहे इस मामले में चूंकि जीएफएफ कोई पक्ष नहीं है, इसलिए याचिका दायर करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।”