मास्को, 3 फरवरी (आईएएनएस)। रूस के खेल मंत्री विटाली मुटको ने बुधवार को कहा कि फीफा विश्व कप-2018 को रूस से बाहर आयोजित करने की कोई वजह नहीं है, क्योंकि अब ‘वापसी का कोई रास्ता नहीं बचा’।
समाचार एजेंसी तास ने मुटको के हवाले से कहा, “फीफा विश्व कप-2018 को रूस से बाहर किसी और देश में आयोजित करवाए जाने की कोई वजह नहीं है।”
मुटको रूस फुटबाल संघ (आरएफयू) के अध्यक्ष भी हैं और फीफा की कार्यकारी समिति के सदस्य भी।
मुटको ने कहा, “हम अब वहां पहुंच चुके हैं, जहां से पीछे नहीं हुआ जा सकता। रूस ने ईमानदारी से विश्व कप की मेजबानी हासिल की है। यह फीफा की परियोजना है। हमें एकजुट होकर इसके लिए कोशिश करनी होगी।”
रूस ने विश्व कप के आयोजन के लिए 11 शहरों का चयन किया है, जिसमें मास्को, सेंट पीटर्सबर्ग, सोच्ची, कजान, सारांस्क, कालिनिनग्राद, वोल्गोग्राद, रोस्तोव-ओन-डोन, निझ्नी नोवगोरोड, येकातेरिनबर्ग और समारा शामिल हैं।
फीफा विश्व कप-2018 का आयोजन 14 जून से 15 जुलाई के बीच निर्धारित है, जो रूस के इन 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेली जाएगी।