डॉर्टमंड (जर्मनी), 15 अगस्त (आईएएनएस)। आर्टुरो विडाल और थॉमस मूलर के गोलों की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने बोरुशिया डॉर्टमंड को 2-0 से हराकर जर्मन सुपरकप खिताब जीत लिया।
बायर्न का यह पांचवां जर्मन सुपरकप खिताब है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में डॉर्टमंड ने शुरुआत बेहतर की और पहले हाफ में मैदान पर दबदबा भी बनाए रखा, लेकिन वे गोल हासिल करने में नाकामयाब रहे।
डॉर्टमंड ने इस बीच कई हमले किए, लेकिन जर्मनी के अंतर्राष्ट्रीय गोलकीपर मैनुएल नुएर ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉर्टमंड के सभी प्रयासों को विफल कर दिया।
इस बीच पहला हाफ समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले विडाल ने रिबाउंड होकर आई गेंद को हेडर के जरिए गोलपोस्ट में पहुंचा दिया और बायर्न को मध्यांतर तक 1-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त दिला दी।
मध्यांतर के बाद भी डॉर्टमंड ने आक्रमण जारी रखे, लेकिन बायर्न ने मैच का रुख पूरी तरह पलट कर रख दिया।
बायर्न के लिए 79वें मिनट में डॉर्टमंड के पूर्व कप्तान और इस मैच में बायर्न की ओर से खेल रहे मैट्स हमेल्स ने कॉर्नर शॉट को हेडर के जरिए मूलर की ओर बढ़ाया, जिसे मूलर ने बिना चूके गोल की राह दिखा दी।
बायर्न की ओर से अपना पहला प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट खेल रहे नए कोच एंसेलोट्टी ने क्लब को अपने कार्यकाल में पहला खिताब दिला दिया।