न्यूयॉर्क, 5 अगस्त (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर अर्नोल्ड स्कासी का न्यूयॉर्क में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने अमेरिका के पांच राष्ट्रपतियों की पत्नियों के लिए गाउन डिजाइन किया था।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, अर्नोल्ड ने अंतिम सांस मंगलवार को न्यूयॉर्क प्रेस्टिबेरियन अस्पताल में ली। वह 85 साल के थे।
‘फैशन टाइम्स’ की वेबसाइट के अनुसार, व्हाइट हाउस से उनका रिश्ता 1960 में उस वक्त शुरू हुआ, जब उन्होंने तत्कालीन प्रथम महिला मैमी आइजनहॉवर के लिए गाउन डिजाइन की।
अर्नोल्ड अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति की पत्नी बारबरा बुश के पसंदीदा डिजाइनरों में से एक बनकर उभरे। उन्होंने हिलेरी क्लिंटन के लिए भी एक गाउन डिजाइन की थी।
कनाडाई डिजाइनर अर्नोल्ड ने जोआन क्रॉफर्ड, लॉरेन बकल और एलिजाबेथ टेलर जैसी हॉलीवुड हस्तियों के लिए भी परिधान तैयार किए थे।
1930 को कनाडा के शहर मॉन्ट्रियल में जन्मे अर्नोल्ड बाद में डिजाइनर चार्ल्स जेम्स के साथ काम करने के लिए न्यूयॉर्क आ गए।