बीजिंग, 10 अगस्त (आईएएनएस)। हांगकांग की कंपनी ने छह सेंटीमीटर लंबा फोटो और वीडियो कैमरा युक्त छोटा ड्रोन विकसित किया है।
ड्रोन को प्लेएबल क्रिएशन ने विकसित किया है। इसका अनावरण हांगकांग में अगस्त 19 से 22 के बीच होने वाले कंप्यूटर और संचार समारोह में किया जाएगा।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, यह उपकरण, पारंपरिक ड्रोन के मुकाबले चार से पांच गुना हल्का है। यह 30 मीटर ऊपर की दूरी से तस्वीरें भेज सकता है और आभाषी वास्तविक ग्लासेज से जुड़ सकता है।
मिनी ड्रोन में 3,00,000 मेगा पिक्सेल का कैमरा है, जो 480पी वीडियो की गुणवत्ता को बढ़ा देता है।
इस उपकरण का इस्तेमाल इस साल हो रहे वान चाय में सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र के आकर्षण को बढ़ाने में होना है।