मॉस्को, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रेंच ओपन में प्रवेश के लिए रूस की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिल सकता है।
अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट में शारापोवा को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश देने से आयोजकों ने इनकार नहीं किया है।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, टूर्नामेंट की मीडिया सेवा ने कहा है कि वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों की सूची फ्रेंच ओपन के आयोजन से 15 दिन पहले जारी की जाएगी।
डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन के कारण शारापोवा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मंगलवार को शारापोवा के प्रतिबंध की अवधि को घटाकर 15 माह कर दिया है।
शारापोवा अब आधिकारिक तौर पर अगले साल अप्रैल से सक्रिय टेनिस में वापसी के लिए तैयार हैं।
वापसी के बाद उनके लिए सबसे पहला टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन होगा, जो 22 मई से 11 जून, 2017 के बीच खेला जाना है।
रूस टेनिस महासंघ (आरटीएफ) के उपाध्यक्ष एलेक्सेई सेलिवानेको ने बुधवार को कहा था कि फ्रेंच ओपन में प्रवेश के लिए शारापोवा को वाइल्ड कार्ड मिल सकता है।