ढाका, 30 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से कहा कि उनका देश बंगबंधु शेख मुजिबुर रहमान के हत्यारों के प्रत्यर्पण पर विचार कर रहा है।
उन्होंने यह बात सोमवार को अपने एक दिवसीय बांग्लादेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री हसीना से करीब एक घंटे तक चली बातचीत में कही। बातचीत के दौरान हसीना ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बंगबंधु के हत्यारों के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया था।
समाचार पत्र ‘डेली स्टार’ के मुताबिक, हसीना के अनुरोध पर केरी ने कहा, “मैं आपकी संवेदना समझ सकता हूं। हमारे देश में यह मामला विचाराधीन है।”
बांग्लादेश की सरकार बंगबंधु के छह भगोड़े हत्यारों को वापस लाने का कूटनीतिक व कानूनी प्रयास कर रही है।
गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल के अनुसार, बंगबंधु के हत्यारों में से एक राशिद चौधरी के अमेरिका में होने की बात सामने आई है।
कानून मंत्री अनिसुल हक ने भी पुष्टि की कि राशिद अभी अमेरिका में रह रहा है।
केरी ने सोमवार शाम को भारत के लिए रवाना होने से पहले हसीना और विदेश मंत्री ए.एच. महमूद अली के साथ सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें आतंकवाद और हिंसात्मक चरमपंथ से लड़ने में मजबूत समर्थन देने का आश्वासन दिया।