कोलकाता, 10 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के 24 वर्षीय एक छात्र को मवेशी चोरी के शक में एक भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला।
पुलिस ने मंगलवार को कहा कि घटना सोमवार शाम डायमंड हार्बर में घटी।
पुलिस के मुताबिक, कौशिक पुराकेत अपने संबंधी से मिलने हरिंदंगा के डायमंड हार्बर आया हुआ था।
एक भैंस चोरी के शक में स्थानीय लोगों ने पुराकेत के साथ मारपीट की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़ित के परिजनों ने अपनी शिकायत में 10 लोगों का नाम लिया है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।”
पीड़ित के पिता ने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
पीड़ित के पिता ने कहा, “अगर पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती, तो मेरा बेटा जिंदा होता। यहां तक कि जब मेरे बेटे के शरीर से खून बह रहा था, तब कुछ हमलवार हमसे एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे।”