कोलकाता, 11 दिसंबर –तृणमूल कांग्रेस की नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा की उपाध्यक्ष सोनाली गुहा गुरुवार को एक वीडियो टेप में हावड़ा जिले में एक अपार्टमेंट निवासियों को धमकाती एवं उनसे बदसलूकी करती दिखीं। टेलीविजन समाचार चैनलों द्वारा दिखाई गई एक फुटेज में सोनाली तृणमूल कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के साथ सलकिया में एक अपार्टमेंट के वासियों को स्वयं को ‘मुख्यमंत्री और सरकार’ बताकर धमकाती नजर आ रही हैं।
सोनाली अपार्टमेंट की लिफ्ट बंद पड़ी होने के चलते बिल्डिंग के रेजीडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र राय को फ्लैट से बाहर निकाल देने और उनके फ्लैट में ताला जड़ने की धमकी देती दिख रही हैं।
फुटेज में वह कह रही हैं, “मैं ही मुख्यमंत्री और सरकार हूं। मुझसे पंगा मत लो। जैसा कहती हूं, वैसा करो।”
विपक्ष की ओर से थू-थू होने पर सोनाली ने अपने बचाव में सफाई दी कि उन्होंने स्वयं को मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि कहा था।
सोनाली ने कहा, “यह आदमी (राय) बाकी स्थानीय लोगों को धमका रहा है और इसने जानबूझकर लिफ्ट में ताला जड़ दिया। मैंने उससे सिर्फ यह कहा कि ऐसा करना गैरकानूनी है। मैं मुख्यमंत्री की प्रतिनिधि हूं और ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करूंगी।”
विपक्षी दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस घटना की निंदा की है।
भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा, “जब मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) खुद सरेआम धमकियां देती हैं और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करती हैं, तो उनकी पार्टी के नेताओं से भला क्या उम्मीद की जा सकती है।”