क्वे टा, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के क्वे टा शहर के एक अस्पताल में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों में दो टेलीविजन पत्रकार भी शामिल हैं। विस्फोट तब हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया।
विस्फोट में मारे गए पत्रकार ‘आज न्यूज’ के कैमरामैन शाहजाद खान और ‘डॉन न्यूज’ के कैमरामैन महमूद खान हैं।
चैनल ने कहा कि शाहजाद खान पिछले सात वर्षो से आज न्यूज के लिए काम कर रहे थे। उनका शव ‘कम्बाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल’ से उनके घर भेज दिया गया है।
‘डॉन न्यूज’ के क्वे टा ब्यूरो के प्रमुख सैयद अली शाह ने कहा कि महमूद खान एक समर्पित और धर्मभीरु युवा थे। उनके चार बच्चे हैं।
महमूद खान पर अपने भाई के तीन बच्चों की भी जिम्मेदारी थी।
महमूद खान कई साल पहले ‘डॉन न्यूज’ में सुरक्षाकर्मी के रूप में नियुक्त हुए थे। समाचार कक्ष में रुचि और प्रतिभा के चलते वह नॉन लीनियर एडिटर बन गए। पिछले दो वर्षो से वह ‘डॉन न्यूज’ के लिए कैमरामैन के रूप में कार्यरत थे।
महमूद खान जिस वक्त हादसे का शिकार हुए, उस समय वह जनसंचार में परास्नातक में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे थे।
क्वे टा में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर वकील हैं।