ढाका, 25 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पद्मा नदी में रविवार को नौका पलटने से हुए हादसे में बुधवार को सात और लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के मुताबिक इन सात शवों के मिलने के साथ ही दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 78 पहुंच गई है।
नौका ‘एमवी मुस्तफा’ 100 से अधिक यात्रियों को लेकर रविवार दोपहर को पतुरिया इलाके से दौलतदिया गांव जा रही थी। दौलतदिया वेश्यालयों का गांव है जो राजधानी ढाका से 40 किलोमीटर दूर स्थित है। यात्रा शुरू होने के करीब 15 मिनट बाद नौका की एक मालवाहक जहाज से टक्कर हो गई थी।
डूबी हुई नौका को हादसे के 16 घंटे से भी अधिक समय के बाद सोमवार तड़के बाहर निकाल लिया गया था।
अधिकारियों ने नौका को सीधा करने और उसे तट पर लाने के बाद बचाव कार्य समाप्त कर दिया था।
एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि बुधवार को बाहर निकाले गए शवों में ज्यादातर शव महिलाओं और बच्चों के हैं।