ढाका, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश के फरीदपुर जिले में अवामी लीग के एक नेता के अंगरक्षक की बंदूक से गलती से गोली चल जाने से एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम सात लोग घायल हो गए।
घायलों में से एक नजमुल इस्लाम ने अस्पताल में संवाददाताओं को बताया, “घटना तब हुई जब रैली के दौरान फरीदपुर अवामी लीग के नेता दीपक मजूमदार के अंगरक्षक की बंदूक से गलती से गोली चल गई।”
वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के मुताबिक, फरीदपुर के नेजारत डिप्टी कलेक्टर (एनडीसी) रोबायत हयात शिपलू ने बताया कि घटना शनिवार सुबह 8.30 बजे के आसपास अवामी लीग प्रधान परिषद के सदस्य काजी जफरुल्ला की एक रैली के दौरान घटी।
अन्य घायलों में अवामी लीग के कार्यकर्ता साहेब अली, इसरत अखंड, मातबर, फरहाद, शाहजहां और इमारत अखंड शामिल हैं।