श्रीनगर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक वाहन के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को एक गहरी खाई में गिर जाने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि बीआरओ के एक वाहन से चालक का नियंत्रण समाप्त हो गया और वाहन बांदीपुरा जिले के त्रागबल की एक गहरी खाई में जा गिरा।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “घटना में वाहन पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आगे के विवरण की प्रतीक्षा है।”