म्यूनिख, 23 मार्च (आईएएनएस)। जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के फॉरवर्ड खिलाड़ी नीदरलैंड्स के अर्जेन रोबेन चोट के कारण अगले कुछ हफ्तों के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बोरुसिया मोंचेनग्लादबाक के खिलाफ मैच के दौरान रोबेन को यह चोट लगी। इस मैच में हालांकि बायर्न को हार का सामना करना पड़ा।
टीम के चिकित्सक हांस-विलहेल्म म्यूलर के अनुसार रोबेन को अगले कुछ हफ्तों के लिए मैदान से बाहर रहना होगा।
बायर्न के सीईओ कार्ल-हींज रुमेनिज ने मैच के बाद कहा, “यह शाम हमारे लिए अच्छी नहीं रही। सबसे खराब बात यह रही कि अर्जेन चोटिल हो गए हैं।”
बायर्न बुंदेसलीगा में शीर्ष जबकि पीएफएल वोल्फ्सबर्ग दूसरे पायदान पर है।