बालाघाट- जिले की कटंगी रेंज स्थित कुडवा कॉलोनी के पास शनिवार सुबह खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले में बाघ ने किसान का शरीर घसीटते हुए खेत में ले जाकर नीचे का हिस्सा खा लिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय प्रकाश पाने के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब पांच बजे ग्रामीण खेत में काम करने पहुंचे थे। तभी करीब छह बजे बाघ ने अचानक पीछे से आकर प्रकाश पर हमला किया। चीख-पुकार मचने पर सभी लोग भाग गए और कुछ दूरी से पत्थर फेंककर बाघ को भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह प्रकाश को अपना शिकार बना चुका था। बाघ ने उसे जबड़े में दबाकर खेत के अंदर घसीटा और दो बार दहाड़ भी मारी।
घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश फूट पड़ा और लोगों ने वन चौकी का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से बाघ के मूवमेंट की जानकारी अधिकारियों को दी जा रही थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पहले भी बाघ द्वारा हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, इसके बावजूद विभाग ने लापरवाही बरती।