पटना- भाजपा को जबरजस्त पटखनी देने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की यह जीत देश की जनता का “मूड” प्रदर्शित करती है.नीतीश ने कहा की जनता अब प्रधानमन्त्री के झूठ को जान गयी है और उनके बहकावे में ,समाज को तोड़ने के झांसे में नहीं आई.नीतीश कुमार यहाँ आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
नीतीश कुमार और लालू यादव ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित किया.लालू यादव ने कहा की चुनाव के समय यदि किसी पत्रकार को कुछ कह दिया हो तो माफ़ करें अब हम जीत चुके हैं.