पटना, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किसानों को उनकी धान फसल खरीद पर दिए जाने वाले बोनस की अब तक घोषणा नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसानों को बोनस दिए जाने की मांग को लेकर भाजपा आंदोलन करेगी।
मोदी ने विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार अगर बोनस की घोषणा नहीं करती है तो उनकी पार्टी इसे मुद्दा बनाएगी और इसको लेकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले दो वर्षो से किसानों को लगातार बोनस देती आई है।
इधर, बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों ने किसानों को उनकी धान फसल के क्रय पर दिए जाने वाले बोनस को जारी रखे जाने तथा उसे पूर्व के 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग रखी।
बिहार विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा के सदस्य तारा किशोर प्रसाद ने किसानों के बोनस के मुद्दे को उठाया। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार सिंह ने सरकार से जानना चाहा कि धान क्रय का समय शुरू हो जाने के बावजूद किसानों को बोनस दिए जाने की घोषणा सरकार द्वारा अब तक क्यों नहीं की गई।
इधर, बिहार विधान परिषद में शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य संजय मयूख ने किसानों को बोनस दिए जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा पांच दिसंबर से धान अधिप्राप्ति की घोषणा कर दिए जाने के बावजूद इस बार बोनस की घोषणा नहीं किए जाने से किसानों में रोष है। उन्होंने सरकार से इस विषय पर स्पष्ट व्यक्तव्य की मांग की।