मेड्रिड, 30 अगस्त (आईएएनएस)। वेल्स के स्टार स्ट्राइकर गैरेथ बेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए ला लीगा के मुकाबले में रियल बेटिस पर रियल मेड्रिड की जीत में अहम भूमिका निभाई।
सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में शनिवार को हुए मुकाबले में रियल ने बेटिस को 5-0 से बड़े अंतर से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पिछले कुछ समय से मीडिया और कुछ खेल प्रशंसकों द्वारा कठघरे में खड़े किए जा रहे बेल ने दूसरे मिनट में मैच का पहला गोल दाग दिया।
बेल ने कोलंबियाई स्टर जेम्स रॉड्रिगेज के पास पर यह फील्ड गोल किया।
रॉड्रिगेज ने 38वें मिनट में फ्री किक पर रियल के लिए दूसरा गोल किया।
मध्यांतर के ठीक बाद बेल से मिले पास पर करीम बेंजेमा ने हेडर के जरिए रियल के लिए तीसरा गोल किया।
रॉड्रिगेज ने इसके तीन मिनट बाद ही अपना दूसरा और रियल का चौथा गोल कर दिया।
मैच के आखिरी मिनट में बेल ने काफी दूरी से मैच में अपना दूसरा गोल किया और रियल को 5-0 से जीत दिला दी।
शनिवार को हुए अन्य मुकाबलों में शीर्ष क्लब एफसी बार्सिलोना ने थॉमस वर्मेलेन के एकमात्र गोल की बदौलत मलागा को 1-0 से हरा दिया।