चांग्झू (चीन), 20 सितम्बर (आईएएनएस)। मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की भारतीय जोड़ी को यहां जारी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार के असफलता हाथ लगी।
पुरुष युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में मनु और सुमित को चीनी ताइपे के चेन हुंग लिंग और वांग चिन लिन की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
चेन और लिन की जोड़ी ने मनु और सुमित की भारतीय जोड़ी को केवल 24 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-9, 21-10 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया।
उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट के युगल वर्ग की किसी भी स्पर्धा में अभी तक किसी भी भारतीय जोड़ी को खिताबी जीत नहीं मिली है।