नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। महिला बैडमिंटन खिलाड़ी छवि और नजमा की जोड़ी ने रेड बुल शटल अप के दिल्ली संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया है।
चंडीगढ़ की जोड़ी ने फाइनल में दमन राजकुमार और मुस्कान ताया की जोड़ी को 9-11, 11-9, 11-6 से मात दी। रेड बुल शटल अप युगल महिला खिलाड़ियों के लिए टूर्नामेंट है।
दिल्ली के अलावा इस टूर्नामेंट के में चार अन्य शहरों बेंगलुरु, गुवाहाटी, हैदराबाद और मुंबई में मुकाबले खेले जाएंगे और हर शहर की विजेता जोड़ी नेशनल फाइनल में भिड़ेगी।
नेशनल फाइनल का खिताब जीतने वाली टीम को भारत की स्टार खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा और उनकी जोड़ीदार के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।
रेड बुल शटल अप का यह पहला सीजन है। दिल्ली संस्करण में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। छवी और नजमा की जोड़ी इस जीत के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। महिलाओं के इस टूर्नामेंट में 16 वर्ष से अधिक वर्ष की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के सभी मैच नॉकआउट आधार पर खेले जाएंगे।
महिला युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने कहा, “ऐसे टूर्नामेंट्स के जरिये ही देश में बैडमिंटन का विकास तेजी से हो रहा है। मेरा लक्ष्य इसे लेकर जागरूकता फैलाना और देश में युगल बैडमिंटन को बढ़ावा देना है। युगल वर्ग में बहुत सारे भारतीय जोड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नॉकआउट दौर में प्रवेश किया है। इससे युगल बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ता है। मैं दिल्ली क्वालिफायर्स के विजेताओं को बधाई देना चाहता हूं और नेशनल फाइनल्स के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देती हूं।”