चांग्झू (चीन), 18 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मिश्रित युगल वर्ग के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।
प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में जर्मनी की मार्विन एमिल और लिंडा एफलेर की जोड़ी को मात दी।
वर्ल्ड नम्बर-21 प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने जर्मनी की वर्ल्ड नम्बर-18 जोड़ी को 33 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा है।
दूसरे दौर में प्रणव और सिक्की की जोड़ी का सामना डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टीना पेडरसन की जोड़ी से होगा।