शाह आलम (मलेशिया), 8 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शुक्रवार को यहां जारी मलेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गईं लेकिन एक अन्य भारतीय दावेदार पीवी सिंधु को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।
विश्व की आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सायना को मालावती स्टेडियम में हुए मुकाबले में पोर्नटिप बी. के खिलाफ पहले गेम में हार मिली थी लेकिन तीसरी वरीय इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए बाकी के दो गेम और मैच अपने नाम किया।
सायना ने यह मैच 19-21, 21-14, 21-14 से जीता। यह थाईलैंड की पोर्नटिप के खिलाफ सायना की 10वीं भिडं़त थी। सायना नौवीं बार विजयी रही हैं।
विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु को हालांकि पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन के खिलाफ हार मिली।
चौथी वरीय इंतानोन ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु को 21-7, 21-18 से हराया। सिंधु और इंतानोन के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी। चार मौके पर इंतानोन विजयी रही हैं।