वुहान (चीन), 29 अप्रैल (आईएएनएस)। जापान के बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने बड़ा उलटफेर करते हुए एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड नम्बर-17 मोमोटा ने रविवार को पुरुष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में चीन के दिग्गज चेन लोंग को मात दी।
मोमोटा ने वर्ल्ड नम्बर-3 लोंग को एक घंटे तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-17, 21-13 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।
लोंग और मोमोटा के बीच कुल चार मैच खेले गए थे। इन चारों मैचों में चीन के खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार मोमोटा पासा पलटने में कामयाब रहे और उन्होंने बड़ा उलटफेर करते हुए लोंग के खिलाफ जीत हासिल की।
इस टूर्नामेंट में पुरुष युगल वर्ग का खिताब चीन की ली जुनहुई और लियु युचेन की जोड़ी ने जीता है। चीन की इस जोड़ी ने फाइनल मैच में जापान की ताकेशी कामुरा और केइगो सोनोडा की जोड़ी को 53 मिनट के भीतर 11-21, 21-10, 21-13 से मात दी।