मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। देश में शनिवार को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जा रहा है। बॉलीवुड की कई हस्तियों जैसे लता मंगेशकर, हेमा मालिनी और सोनू निगम ने जन्माष्टमी के शुभअवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने ट्विटर पर कुछ इस तरह बधाइयां दी है :
लता मंगेशकर : भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
हेमा मालिनी : सभी को प्यार, आनंदित और समृद्ध जन्माष्टमी की बधाई। उम्मीद है कि भगवान अपने जन्म के इस अद्भुत दिन आपके साथ रहें।
प्रभुदेवा : हैप्पी जन्माष्टमी।
फरहान अख्तर : सभी को जन्माष्टमी की बधाई।
परेश रावल : सभी को जन्माष्टमी की बधाई। दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण तोहफा देने के लिए कृष्ण का शुक्रिया।
सोनू निगम : हैप्पी जन्माष्टमी।
मल्लिका शेरावत : दिल से जन्माष्टमी की बधाई।
चेतन भगत : हरि, श्याम, गोविंद, कृष्ण, गोपाल, माधव कई नाम हैं। प्यार, ज्ञान, आनंद सबकुछ आपसे सीखा। जन्माष्टमी मुबारक हो।
मनोज बाजपेयी : भगवान कृष्ण सफलता, धन-दौलत, प्यार और आपके जीवन में खुशियां लाएं। हैप्पी जन्माष्टमी।