ला पाज, 26 अगस्त (आईएएनएस)। बोलीविया के उप गृहमंत्री रोडोल्फो इलानेस की गुरुवार को हत्या कर दी गई।
‘फेडकोमिन रेडियो’ के निदेशक मॉयसेस फ्लोरेस के मुताबिक, इन्हें हड़ताल कर रहे खनिकों ने बंधक बना रखा था।
समाचार एजेंसी एफे ने फ्लोरेस के हवाले से बताया, “हम उस स्थान पर गए जहां उप गृहमंत्री को बंधक बनाकर रखा गया था, लेकिन वह मृत पाए गए। हम बहुत हैरान हैं। हम जोखिम में हैं।”
हड़ताल कर रहे खनिकों ने इलानेस को बंधक बना लिया था। वह खनिकों की हड़ताल समाप्त कराने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने गुरुवार को कहा भी था कि प्रशासन को प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करनी चाहिए।
इलानेस ने इससे पहले संवाददाताओं से कहा था, “मुझे बंधक बना लिया गया है, लेकिन मेरे साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया। मैं अच्छी अवस्था में हूं। मेरे परिवार को चिंतित होने की जरूरत नहीं है।”