केन्द्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्सी ने शनिवार को यहां पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती, कुशीनगर और कपिलवस्तु को एक सड़क से जोड़ कर विकास कार्य कराया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप दी जाएगी।
श्रावस्ती के विकास की संभावनाओं को तलाशने आए केन्द्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्सी ने जेतवन विहार, थाई डेन महामंकोल मंदिर और सहेट-महेट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बौद्ध सड़क का विकास करने के लिए केन्द्र सरकार तेजी से काम कर रही है।
श्रावस्ती में एक म्यूजियम बनेगा, जिसमें भगवान बुद्ध की जीवनी सजीव प्रदर्शित की जाएगी। यह विश्व स्तर का होगा। उन्होंने कहा कि वर्मा मंदिर के बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर का यात्री सुविधा केन्द्र और पार्किं ग का भी निर्माण कराया जाएगा। इसी के साथ श्रावस्ती को हवाई सुविधा से जोड़ने के लिए कटरा एयरपोर्ट को चालू कराया जाएगा।