(खुसुर-फुसुर )– भोपाल में संघ के मीडिया कार्यालय विश्व संवाद केंद्र के विशाल सभागार में यह संगोष्ठी आयोजित की गयी.वैसे तो यह संगोष्ठी अन्य परिचर्चाओं की तरह ही थी लेकिन इसके पीछे की खबर की खुसुर-फुसुर ने इसे रोचक बना दिया.इस परिचर्चा के आयोजक थे मप्र के पूर्व वित्तमंत्री को पद से हटवाने और उनका राजनैतिक साम्राज्य तबाह करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले व्यक्ति ने.
इस आयोजन में ये महाशय इन्द्रेश जी को लाने में सफल रहे ,भारी अव्यवस्थाओं के बीच भी देर से ही सही लेकिन कार्यक्रम सफल रहा.हाँ इनके आयोजक होने की वजह से कई तीरंदाजों ने अपने आप को इस कार्यक्रम से भोपाल से बाहर होने का बहाना बना कर दूर रखा.जबकि खबरची ने पता किया तो वे सब अपने सरकारी बंगलों में आराम फरमा रहे थे.