केपटाउन, 19 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में बुधवार को ब्रिक्स देशों के मीडिया संगठनों के प्रमुखों ने मुलाकात की और प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर उनकी आवाज व विचारों से लोगों को परिचित कराने के लिए आपसी सहयोग पर जोर दिया।
आयोजकों ने तीसरे ब्रिक्स मीडिया फोरम में शिरकत कर रहे प्रतिनिधियों के स्वागत संदेश में कहा कि मीडिया की भागीदारी ब्रिक्स देशों के कामकाज के नैरेटिव में बदलाव में मददगार होगी।
फोरम का सह-आयोजन दक्षिण अफ्रीकी इंडीपेंडेंट मीडिया और चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने किया जिसका विषय ‘ब्रिक्स मीडिया कोआपरेशन-फॉस्टरिंग एन इन्क्लूसिव, जस्ट वल्र्ड ऑर्डर’ था। इसके अध्यक्षमंडल में में भारत से ‘द हिंदू’, ब्राजील का ‘सीएमए समूह’ और रूसी ‘स्पूतनिक’ सह-अध्यक्ष थे।
दो दिवसीय (18-19 जुलाई) कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में दक्षिण अफ्रीका के ‘इंडीपेंडेंट मीडिया’ के कार्यकारी अध्यक्ष इकबाल सुरवे ने कहा कि यह फोरम एक विशेष अवसर पर आयोजित किया गया है क्योंकि यह 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के ठीक कुछ दिन पहले ही हो रहा है जो दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 25-27 जुलाई के बीच होने वाला है।
उद्घाटन समारोह में समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अध्यक्ष व ब्रिक्स मीडिया फोरम के कार्यकारी चेयरमैन काई मिंगझाहो ने कहा कि ब्रिक्स देशों का मीडिया एक समान जिम्मेदारी साझा करने के साथ ही सूचना के प्रसार, सामान्य समझ को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रिक्स के प्रभाव को बढ़ाने में एक अनूठी भूमिका निभाता है।
उन्होंने मीडिया संगठनों से अंतर्राष्ट्रीय समाचार रिपोर्टिग में सत्य, व्यापक, उद्देश्यपूर्ण और संतुलित सिद्धांतों पर चलने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मीडिया को निष्पक्ष, नया, प्रगतिशील और लोगों के लिए उन्मुख होना चाहिए।
इस कार्यक्रम में ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के साथ नामीबिया, जाम्बिया और घाना के संगठनों सहित कुल 48 मीडिया संगठनों ने हिस्सा लिया।