वेलिंगटन, 23 मार्च (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड सरकार ने भारतीय मूल के एक नाविक पर शराब के नशे में 37,000 टन उर्वरक लदे जहाज का संचालन करने के लिए सोमवार को जुर्माना लगाया है।
समाचार पत्र ‘द न्यूजीलैंड हेराल्ड’ के मुताबिक, प्रमोद कुमार (36) को तौरंगा जिला न्यायालय ने निर्धारित सीमा से पांच गुणा ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन कर जहाज चलाने का दोषी पाया।
न्यायालय ने प्रमोद को 2,200 डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया है।
बीते 22 मार्च को जब प्रमोद जहाज लेकर तौरंगा बंदगाह पर पहुंचे, तब पुलिस जांच में पता चला कि उन्होंने शराब का सेवन किया है।
शराब सेवन की निर्धारित सीमा 250 मिलीग्राम है, जबकि प्रमोद ने 1,229 मिलीग्राम शराब का सेवन किया था।