नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के टिकटों की जबरदस्त मांग के बीच टिकटों के दाम आसमान छूने लगे हैं।
मौजूदा चैम्पियन भारत और चार बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर खेला जाना है। माना जा रहा है कि इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए 44,000 की क्षमता वाला यह स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा।
सिडनी में अभियंता के तौर पर काम करने वाले भारत के ध्रुव चंद्रा ने आईएएनएस से मंगलवार को कहा, “सेमीफाइनल मैच के टिकट के दाम काफी बढ़ गए हैं। मैंने जैसे ही कुछ लोगों को बताया कि मेरे पास इस मैच के टिकट हैं तो उन्होंने मेरे सामने ज्यादा पैसे में टिकट बेचने का प्रस्ताव रखा।”
चंद्रा के अनुसार उन्होंने 90 डॉलर में यह टिकट खरीदा था लेकिन अब लोग उनके सामने 1,000 से 1,500 आस्ट्रेलियाई डॉलर में टिकट खरीदने का प्रस्ताव रख रहे हैं।
चंद्रा के अनुसार उन्होंने पिछले साल नवंबर में ही यह टिकट खरीद लिए थे और तब यह पता भी नहीं था कि सेमीफाइनल में कौन सी टीमें खेलेंगी।
बहरहाल, मैदान के बाहर प्रशंसकों के बीच भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में जाकर अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन करने की होड़ लगी है। माना जा रहा है कि भारतीय प्रशंसक इस मामले में आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ सकते हैं।
भारतीय प्रशंसकों के इस उत्साह को देखते हुए आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने भी अपने प्रशंसकों को बड़ी संख्या में स्टेडियम में आने की अपील कर डाली।
क्लार्क और वार्नर ने ट्वीट किया, “मैं आस्ट्रेलिया के सभी क्रिकेट प्रशंसकों से अपील करता हूं कि गुरुवार को वे अपनी मौजूदगी से एससीजी को सुनहरे रंग में रंग डाले। हमें आपके समर्थन की जरूरत है।”
गौरतलब है पिछली बार विश्व कप- 2011 में दोनों टीमें क्वार्टर फाइनल में भिड़ी थी और तब भारत वह मैच जीतने में कामयाब रहा था और अंतत: विश्व चैम्पियन बनकर उभरा।