मुंबई, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनीमेशन इंटरनेशनल इंडिया को कॉमिक लेजेंड चार्ली चैपलिन के लाइसेंसिंग और मर्चेंडाइजिंग का अधिकार मिल गया है। इससे उनके प्रशंसकों को उन पर आधाति उत्पादों की विभिन्न रेंज हासिल करने में मदद मिलेगी।
एनीमेशन इंटरनेशनल इंडिया के निदेशक नितिन कालरा ने एक बयान में कहा, “हमारी टीम के लिए चैपलिन एक सपने के सच होने जैसा है। हम उन्हें देखते हुए, प्यार करते हुए बड़े हुए हैं और उनके एक हिस्से चाहते हैं। अब हमें एक मौका मिला है कि हम न केवल चैपलिन की कुछ नई मर्चेंडाइज बनाए, बल्कि उसे उनके प्रशंसकों को भी साझा करें।”
एनीमेशन इंटरनेशनल इंडिया चार दशक पुराने एनीमेशन इंटरनेशनल लिमिटेड (हॉन्ग कॉन्ग) का हिस्सा है और यह पिछले 14 वर्षो से भारत में मार्वेल, हेलो किट्टी और कई प्रसिद्ध ब्रांड के लाइसेंसिंग कार्यक्रम की शुरुआत में सहयोगी रहा है।