इस्लामाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने बुधवार को भारत पर आरोप लगाया कि कश्मीर घाटी में गैर कश्मीरियों को बसाकर उसने जम्मू एवं कश्मीर का जनसांख्यिकीय स्वरूप बदल दिया है।
समाचार वेबसाइट डॉन के मुताबिक, विदेश सचिव ऐजाज चौधरी ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि आबादी को जातीय, धार्मिक व सांप्रदायिक तौर पर बांट कर उसने कश्मीर के बहुसंख्यक मुस्लिमों को अल्पसंख्यक में तब्दील कर दिया।
पाकिस्तान में पदस्थापित इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के देशों के राजदूतों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, “कश्मीर में कोई भी चुनाव संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में जनमत संग्रह का विकल्प नहीं हो सकता।”
कश्मीर दिवस के मौके पर राजदूतों को संबोधित करते हुए विदेश सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्र में शांति तबतक स्थापित नहीं हो सकती, जबतक कश्मीर विवाद का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के मुताबिक नहीं हो जाता।
विदेश सचिव इस बात पर जोर दिया कि ओआईसी भारत को संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव के तहत अपना दायित्व पूरा करने के लिए प्रभावित कर सकेगा और कश्मीर को सेना मुक्त करेगा।