पणजी, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। गोवा के पर्यावरण मंत्री राजेंद्र आरलेकर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा राज्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख सुभाष वेलिंगकर पर हमला अर्थहीन है। सुभाष वेलिंगकर ने कहा था कि राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी की जगह एक क्षेत्रीय भाषा होनी चाहिए।
प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री आरलेकर ने कहा, “सुभाष वेलिंगकर यहां संघ (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के प्रमुख हैं और यदि वह इस तरह की बात करते हैं, तो हमें अपनी गलती पर विचार करना चाहिए।”
भारतीय भाषा सुरक्षा समिति के संयोजक वेलिंगकर ने गोवा में भाजपा नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने चुनावी वादे से पीछे हट रही है, जिसमें उसने प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी की जगह मराठी व कोंकणी करने का वादा किया था।
वेलिंगकर ने भाजपा विधायकों से मांग की है कि या तो वे अंग्रेजी माध्यम वाले स्कूलों के अनुदान को रद्द करने का समर्थन करें या फिर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दें।
वेलिंगकर के हमले से बौखलाई भाजपा की गोवा इकाई ने पलटवार किया।
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सवाईकर ने वेलिंगकर पर घमंडी होने का आरोप लगाया और मांग की कि इस तरह की मांग करने से पहले उन्हें राजनीति में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहिए।
अब भाजपा के पास दुविधा यह है कि उसे पिछले चुनाव में ईसाई समुदाय का समर्थन मिला था।
कैथलिक चर्च समर्थित फोरम फॉर राइट्स ऑफ चिल्ड्रन टू एजुकेशन (एफओआरसीई) ने शिक्षा माध्यम के रूप में अंग्रेजी का समर्थन किया है, जिसका भारतीय भाषा सुरक्षा समिति विरोध कर रही है।
राज्य की आबादी का एक-चौथाई हिस्सा कैथलिक ईसाई हैं।
पर्यावरण मंत्री आरलेकर की टिप्पणी से भाजपा निश्चित तौर पर बंटी हुई दिख रही है।
आरलेकर ने कहा, “जो भी कहा गया वह गलत हो सकता है। मुझसे भी गलती हुई है, क्योंकि मैं भी भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं।”